BREAKING NEWS

logo

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आदर्शों अपनाने का संकल्प


नवादा। नवादा जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह की अध्यक्ष में नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर भारत के प्रथम युवा प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मंगलवार काे कांग्रेस कार्यालय मे मनाया गया ।इस अवसर पर पौधा रोपन करने के बाद सतीश कुमार मंटन ने कहा हैं कि राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। आजादी के 3 साल बाकि थे ।राजीव गाँधी उज्जवल भविष्य को लेकर भारत आये ।अंग्रेजो को देश छोड़कर भगना पड़ा ।

राजीव गाँधी अपने प्रधानमंत्री काल मे युवाओं ,महिलाओ और किसान पर खास विशेष योजना लाये ।पंचायती राज व्यवस्था की ।महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया।युवाओं को रोजगार प्रदान किया ।कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक तंत्र विकसित कर देश को आगे बढ़ाया।इस कार्यक्रम मे बंगाली पासवान,अंजनी कुमार पप्पू, जागेश्वर पासवान, एजाज अली मुन्ना, प्रवीण कुमार पुटुस, मनीष कुमार , जमाल हैदर, फकरुदिन अली अहमद, रामाशीष कुमार, अजमत खान आदि जन्मदिन पर उपस्थित थे ।