पूर्वी
चंपारण,। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 71 वीं बटालियन
जमुनिया कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना पर सीमावर्ती झरौखर में छापेमारी
कर भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाया जा रहे 20 पीस वाटर मोटर व प्लम्बर
एसेसरीज के साथ तस्करी में प्रत्युक्त टाटा मैजिक लोडर को जब्त किया है।
हालांकि
एसएसबी जवानों को देख तस्करी का सामान लदा उक्त मैजिक लोडर छोड़ कर तस्कर
नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। जानकारी देते एसएसबी के अधिकारी ने बताया
कि सूचना मिली थी तस्कर बड़े पैमाने पर भारतीय क्षेत्र से वाटर मोटर नेपाल
ले कर जाने वाले है। जिसके बाद एसएसबी जवानों के द्वारा विशेष गश्ती शुरू
किया गया।
इस दौरान जब तस्कर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 357/03 के
निकट उक्त मोटर लदी टाटा मैजिक लोडर के साथ भारतीय सीमा से नेपाल सीमा की
ओर जाने का प्रयास कर रहा था। तभी दूर से ही एसएसबी की गश्ती टीम को देखकर
तस्कर सामान लदी उक्त वाहन को छोड़कर नेपाल सीमा की ओर फरार हो गया। जिसके
बाद एसएसबी ने बरामद उक्त सामानों को जब्त कर कस्टम कार्यालय मोतिहारी को
सौंप दिया है। वहीं फरार तस्कर की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।