किशनगंज,।
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पवना में खनन
विभाग द्वारा अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में
विभाग के टीम के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप कुछ लोगों पर लगा है साथ ही
साथ जप्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन बल पूर्वक छुड़ाने का भी आरोप लगा है।
जिसको लेकर खनन विभाग के खान निरीक्षक सौरव गुप्ता ने पौआखाली थाना में
आवेदन दिया है।
मामले को लेकर पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष
कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में खनन विभाग के खान निरीक्षक सौरव गुप्ता
द्वारा आवेदन दिया गया है और तीन नामजद अभियुक्त सहित एक ट्रैक्टर स्वामी
के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 21/24 है आगे उन्होंने
कहा कि मामले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन सहित सरकारी कार्य में बाधा
डालना और बलपूर्वक ट्रैक्टर को छुड़ाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।