नई
दिल्ली, । केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक
वितरण मामलों के मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी ने गुरुवार को मूल्य निगरानी
प्रणाली (पीएमएस) मोबाइल एप के 4.0 संस्करण को लॉन्च किया। इस एप के जरिए
अब कुल 38 वस्तुओं के मूल्य की निगरानी की जाएगी।
प्रह्लाद जोशी ने
यहां मूल्य निगरानी प्रणाली मोबाइल एप के 4.0 संस्करण को लॉन्च करते हुए
कहा कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एक अगस्त, 2024 से मूल्य
निगरानी के तहत 16 अतिरिक्त वस्तुओं को शामिल किया है। जोशी ने बताया कि
पहले दैनिक मूल्यों की निगरानी के तहत 22 वस्तुओं को इसमें शामिल किया गया
था, जो बढ़कर अब 38 हो जाएंगी।
उपभोक्ता मामलों का विभाग 34
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 550 केंद्रों से दैनिक कीमतों की
निगरानी कर रहा है। इस एप के जरिए जोड़ी गईं नए 16 वस्तुओं में बाजरा,
ज्वार, रागी, सूजी (गेहूं), मैदा (गेहूं), बेसन, घी, मक्खन, बैंगन, अंडा,
काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और केला को शामिल है।
गौरतलब
है कि विभाग द्वारा निगरानी किए गए मूल्य डेटा सरकार, आरबीआई और
विश्लेषकों को सीपीआई मुद्रास्फीति के बारे में नीतिगत निर्णय के लिए
अग्रिम इनपुट प्रदान करते हैं। इन 38 वस्तुओं का कुल सीपीआई भार में लगभग
31 फीसदी हिस्सा है, जबकि 22 वस्तुओं का सीपीआई भार 26.5 फीसदी है।
प्रह्लाद जोशी ने पीएमएस मोबाइल एप के 4.0 संस्करण को किया लॉन्च
