BREAKING NEWS

logo

मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार


मीरजापुर,। उप्र पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत 22 अप्रैल से चल रहे मेडिकल परीक्षण के दौरान मीरजापुर पुलिस लाइन में बुधवार को ठगी की घटना सामने आई।

मेडिकल परीक्षण के लिए अन्दर गए अभ्यर्थियों के अभिभावक पुलिस लाइन के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान एक अभिभावक से मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित अभिभावक ने बताया कि पड़री थाना क्षेत्र निवासी दीनदयाल सिंह ने उसके पुत्र के मेडिकल में फेल होने और चिकित्सकों से "अच्छी पकड़" होने का हवाला देकर पैसे लिए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीनदयाल सिंह पुत्र रामबिलास सिंह निवासी बेलवन, थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित अभ्यर्थी के पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने ठगी की बात स्वीकार की है। एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा किया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।