फतेहाबाद, । सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए रतिया पुलिस ने गुरूवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो डाला था। पकड़े गए युवकों की पहचान रोहित राणा पुत्र रघुबीर सिंह निवासी भूंदड़ा, साहिल पुत्र राकेश निवासी नहर कालोनी रतिया, हरमनप्रीत पुत्र चरणजीत सिंह निवासी दिगोह व राजन कुमार उर्फ सामा पुत्र रमेश कुमार निवासी बोड़ा के रूप में हुई है। थाना सदर रतिया प्रभारी एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 29 अप्रैल को 6 युवकों पर केस दर्ज किया था।
फतेहाबाद: सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो डालने वाले चार युवक गिरफ्तार

पीएसआई संजय कुमार को सूचना मिली है कि राजन कम्बोज पुत्र रमेश मल निवासी ढाणी बोड़ा, रोहित राणा पुत्र रघुबीर सिंह निवासी भूंदड़ा, साहिल पुत्र राकेश कुमार निवासी नहर कालोनी, रतिया, हरमन पुत्र चरणजीत निवासी दिगोह, मक्खन निवासी रतिया व शक्ति निवासी सुखलमपुर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक गैंग राणा ग्रुप के नाम से बनाया हुआ है।
इन लोगों ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग करते हुए अपने-अपने हाथ में लिए गए तेजधार हथियार जैसे तलवार व कापा आदि को लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली हुई है। ऐसा करके इन लोगों ने लोगों में दहशत फैलाने और गुण्डागर्दी का माहौल पैदा करने की कोशिश की है। इस पर जब पुलिस टीम ने उक्त इंस्टाग्राम आईडी को चैक किया तो पाया कि उक्त युवकों ने हथियारों सहित वीडियो डाला हुआ था। इस पर पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।