चित्तौड़गढ़,। जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में स्थित वण्डर
सीमेंट फैक्ट्री में आने वाले कोयले में मिलावट कर 41 लाख 90 हजार रुपये की
धोखाधड़ी करने के आरोपित को निंबाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित को पुलिस ने गुजरात के सुरेन्द्र नगर में दबिश देकर गिरफ्तार किया
है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशीने
बताया कि आठ जुलाई को प्रमोद कुमार चौधरी उर्फ प्रभुराम निवासी पूजानगर
निम्बाहेडा ने पुलिस थाना कोतवाली पर एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि
प्रार्थी का सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के
मालिक इस्माईल भाई पुत्र बोदु भाई निवासी जामनगर गुजरात व प्रतिनिधि
प्रतिपालसिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी थानगढ़ से कोयला सप्लाई को लेकर
इकरारनामा किया था। लेकिन इन्होंने इकरारनामे की शर्तों का उल्लंघन किया।
काण्डला बदंरगाह मे इम्पोर्ट कोयले को मोरबी गुजरात में लाकर कोयले में
निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर बदनियती व धोखाधड़ी की। इससे ओमश्री कार्गाे
निम्बाहेडा को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व कम्पनी की साख गिराने का काम
किया। इस पर पुलिस ने आरोपितेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज
कुमार द्वारा शुरू की गई। पुलिस टीम ने सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़
जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक इस्माईल भाई व प्रतिनिधि प्रतिपाल
सिंह की तलाश की। पुलिस टीम लगातार पांच दिन तक गुजरात के जामनगर, राजकोट,
काण्डला, मोरबी आदि स्थानों पर तलाश की। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपित
प्रतिपालसिंह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। अपने फोन को बंद कर अन्य फोन
या दोस्तों के फोन को प्रयोग मे ले रहा था। साइबर सेल के हैड कांस्टेबल
राजकुमार की सहायता से आरोपित को थानगढ स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया
गया। मामले में शेष बचे आरोपित इस्माईल भाई की तलाश जारी है। गिरफ्तार
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि काण्डला बदंरगाह में इम्पोर्ट कोयले
को मोरबी गुजरात में लाकर इसमें निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर दिया जाता
हैं। इससे पता नहीं। चलता है कि कोयला असली है या नकली। बाद में इसे सीमेंट
फैक्ट्रियों को सप्लाई कर दिया जाता है।