नवादा।बिहार के नवादा में साइबर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई
करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को
गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में की
गई इस कार्रवाई में पटना से पकड़े गए आरोपियों ने कुल 51 लाख रुपये की ठगी
की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वैशाली जिले के निकेश कुमार (21) और
विपुल कुमार (22) के रूप में हुई है। ये दोनों 'एवीवा इन्वेस्टर इमर्जिंग
मार्केट इक्विटी फंड' नाम की फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग
का झांसा देते थे।
पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 5 हजार 850 रुपये
नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड,
तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
डीएसपी
के अनुसार आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को झांसा देते थे। वे एक
व्यक्ति से 2 से 5 लाख रुपये तक की ठगी करते थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आए
हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि
वे किसी भी अनजान व्यक्ति या कंपनी पर भरोसा कर शेयर बाजार में निवेश न
करें।
बिहार के नवादा में 51 लाख ठगी के मामले में दो गिरफ्तार,5 की हो रही तलाश
