BREAKING NEWS

logo

जींद : पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो काबू


जींद, । अलग-अलग स्थानों से सीआईए स्टाफ नरवाना ने दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से दो पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवको के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव पीपलथा स्कूल के निकट एक युवक अवैध असलहा के साथ खड़ा हुआ है। जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान गांव पीपलथा निवासी संदीप के रूप में हुई। वहीं सीआईए नरवाना की दूसरी टीम गांव धमतान साहिब रेलवे स्टेशन के निकट खड़ी हुई थी। उसी दौरान एक युवक पुलिसकर्मियों को देख कर भागने लगा। पुलिसकर्मियो ने पीछा कर युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान गांव पीपलथा निवासी आर्दश उर्फ रॉकी के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने संदीप तथा आर्दश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।