सोलन, । जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को शुक्रवार शाम को
सोलन शहर में नियमित गश्त के दौरान एक एक सूचना प्राप्त हुई कि आंजी रबोन
क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने आवास में प्रतिबंधित दवाइयों से संबंधित
गतिविधियों में शामिल हो सकता है।सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने मौके पर
जाकर फ्लैट की जांच की, जहां एक व्यक्ति के पास कुछ दवाईयां बरामद हुई और
साथ ही कुछ राशि भी मिली । दवाइयों के संबंध में वह कोई दस्तावेज या
लाइसेंस प्रस्तुत नहीं का पाया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया
कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 49 वर्षीय मुरारी शाह पुत्र कुमार शाह, निवासी
आंजी, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है । जांच के दौरान टीम को कुछ
दवाइयों की टैबलेट्स और कुछ राशि मिली, जिनके संबंध में वह कोई लाइसेंस या
आवश्यक दस्तावेज मौजूद नहीं था । बरामद किए गए सामान को नियमों के तहत जब्त
किया गया और मामले की आगे की प्रक्रिया ड्रग्स एन्ड कॉस्मेटिक्स एक्ट के
अनुरूप शुरू की गई है । संबंधित व्यक्ति को तथा बरामद सामग्री को
नियमानुसार ड्रग निरीक्षक को सौंप दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि
मामले की गहन जांच जारी है और आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे हैं। टीम ने
नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना
तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर में सुरक्षित माहौल बनाए रखा जा सके।
पुलिस ने घर से बिना लाइसेंस दवाइयां बेचने पर व्यक्ति को किया गिरफ्तार
