BREAKING NEWS

logo

कानपुर: बाथरूम में मृत पाया गया प्रतियोगी छात्र




कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित एक पीजी छात्रावास में रविवार जेईई की तैयारी कर रहे छात्र का शव बाथरूम में पाया गया। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी सोमवार को अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने दी।

अयोध्या जनपद निवासी उत्कर्ष कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार काकादेव क्षेत्र में स्थित पीजी छात्रावास में रहकर डब्लू इंस्टीट्यूट में आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था। रविवार देर रात उसका शव छात्रावास के कमरे में पाया गया। सूचना पर पहुंची काकादेव थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर फील्ड यूनिट भी सूचना पर पहुंची। मृत छात्र के परिवार को भी सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है कि उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के पहुंचने पर उसके परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।