BREAKING NEWS

logo

लखनऊ में दो युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या



लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार की देर रात को दो युवकों की लाश मिली है। इनकी धारदार हथियार से हत्या की हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर घटना की तहकीकात में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि वानखेड़ा गांव के बाहर इलाके में देर रात को दो युवकों की लाश मिली है। सूचना पर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकठ्ठा किया है। जांच में पाया गया कि इन दोनों युवकों का धारदार हथियार से गला रेता गया हैं। मृतकों की पहचान इसी गांव के रोहित और मनोज के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।