BREAKING NEWS

logo

प्रयागराज में बगीचे में गड़ा हुआ पाया गया महिला का शव, हत्या की आशंका



प्रयागराज,। उप्र में प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव के समीप बगीचे में शनिवार को एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ पाया गया है। आशंका है कि उसकी मृत्यु सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से हुई है। महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने फोरेंसिक जांच के बाद शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रपाल सिंह ने बताया कि थरवई थाने को सूचना मिली कि लखरावा गांव के बगीचे में एक महिला का शव जमीन में गड़ा हुआ है। उससे वहां दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर पहुंची थरवई थाने की पुलिस टीम ने अधिकारियों को खबर दी और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई है। हालांकि मौत का समय एवं स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।


 महिला की उम्र भी स्पष्ट नहीं हो पायी है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके सिर में लगी चोट से उसकी मौत प्रतीत हो रही है। घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान कराने के लिए आस—पास के थाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गायब हुई महिला के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।