चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर
डेराबस्सी के निकट एक मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी व उसके
साथी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मैक्सी घायल हुआ
है।पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक
गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि आरोपित मैक्सी विदेश में बैठे गैंगस्टर
गोल्डी बराड़ के लिए काम करते थे। जनवरी 2025 में मोहाली में एक प्रोपर्टी
डीलर के पास से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। जांच मेंं पता चला कि
यह फिरौती गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व गोल्डी ढिल्लों की तरफ से मांगी गई थी।
इस घटना को मैक्सी व संदीप ने अंजाम दिया था।
पुलिस ने दोनों
आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। आरोपित मलकियत उर्फ मैक्सी अमृतसर
जिले का रहने वाला है। आज आरोपित मैक्सी ने पुलिस की हिरासत से भागने का
प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर घग्गर नदी के पास
घेर लिया तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस
की एक गोली मैक्सी की टांग में लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया। पुलिस ने
आरोपित के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। आरोपित को घायल
अवस्था में मोहाली के फेज छह स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।