नई
दिल्ली, । दिवाली की रात पटाखों के शोर के बीच शाहदरा जिले
के फर्श बाजार में गोलियां चलीं। घटना में तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें
दो लोगों की मौत हो गई। एक का इलाज चल रहा है। मामला आपसी रंजिश का बताया
जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8.30 बजे फर्श बाजार थाना
क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना पीसीआर को मिली। बदमाशों ने घर में घुसकर एक
के बाद एक तीन लोगों को गोली मारी। आकाश (40) और ऋषभ शर्मा (16) की मौत
हुई है। कृष शर्मा (10) घायल है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत
गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 8:30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र के
बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके
पर पहुंची घायल को अस्पताल में पहुंचाया जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने आकाश
और उसके भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश के बेटे कृष शर्मा को
एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती
जांच में सामने आया है कि आकाश शर्मा, बेटे कृष शर्मा और भतीजे ऋषभ शर्मा
के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी एक युवक वहां आया और उसने एक के
बाद एक पांच गोली चलाई, जिसमें आकाश, ऋषभ और कृष घायल हो गए। डीसीपी ने
बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्याकांड
को अंजाम दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा
रहा है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि बंटी नाम का युवक वहां आया था
और उसने पहले पांव छूकर आशीर्वाद लिया उसके बाद गोली चला दी। बंटी से उनके
परिवार का पहले विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह
व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है।