BREAKING NEWS

logo

सैफ पर हमले के बाद सामने आया अभिनेता के घर के बाहर का वीडियो


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैफ की गर्दन और हाथ में चोट लगी है। हमले के बाद सैफ अली खान के घर के बाहर की रात का वीडियो सामने आया है।

पैपराजी ने इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सैफ पर हमले के बाद का है। इस वीडियो में करीना कपूर घरेलू स्टाफ से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करीना कर्मचारियों से सवाल करती और उनसे जानकारी लेती नजर आ रही हैं।

पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हमलावर सैफ अली खान के घर में पीछे से घुसा था। शुरुआती जानकारी मिल रही है कि हमलावर सैफ के घर में काम करने वाले हेल्पर से मिलने आए थे। सैफ पर हमला करने से पहले हमलावर सैफ-करीना के बेटे तैमूर के कमरे में जा रहा था। सैफ की नौकरानी ने हमलावर को तैमूर के कमरे की ओर जाते देखा और चिल्लाने लगी। नौकरानी के चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रहे सैफ अली खान जाग गए और बाहर आ गए। हमलावर को रोकने के लिए दौड़ते है। इस हाथापाई में हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया। इसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए।------------