साउथ
सुपरस्टार राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की 'फतेह' स्क्रीन पर आ
चुकी हैं। दोनों शुक्रवार 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। दर्शकों
का ध्यान इस बात पर था कि दोनों में से कौन सी फिल्म कमाई के मामले में
बाजी मारेगी। पहले दिन की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक 'गेम चेंजर' ने
'फतेह' से ज्यादा कमाई की है। 'फतेह' और 'गेम चेंजर' की पहले दिन की कमाई
में बड़ा अंतर है।
'गेम चेंजर' का पहले दिन का कलेक्शन-कियारा
आडवाणी और राम चरण की 'गेम चेंजर' ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले
दिन 51.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। उसके मुकाबले 'फतेह' की कमाई काफी
कम है। 'गेम चेंजर' के हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। मेकर्स
ने पोस्ट कर बताया है कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ की कमाई की है।
'गेम
चेंजर' एक अखिल भारतीय फिल्म है और इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु,
कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा
बिजनेस तेलुगु भाषा में किया है। फिल्म ने इस तेलुगु में 42 करोड़ रुपये का
बिजनेस किया है और बाकी कलेक्शन अन्य भाषाओं से हैं।
फतेह की पहले
दिन की कमाई-सोनू सूद की 'फतेह' ने पहले दिन सिर्फ 2.45 करोड़ का कलेक्शन
किया। सोनू सूद ने न सिर्फ 'फतेह' में अभिनय किया बल्कि फिल्म का निर्देशन
भी खुद ही किया। इस फिल्म से उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया है। फतेह
में जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। 'फतेह' का बजट 25 करोड़ रुपये है। अब मेकर्स
इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि ये फिल्म वीकेंड में कितनी कमाई करेगी।
राम
चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित 'गेम चेंजर' एक एक्शन-ड्रामा है।
फिल्म में एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की कहानी दिखाई गई है जो भ्रष्टाचार के
खिलाफ लड़ता है। इस फिल्म में राम चरण दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। इस
फिल्म में उन्होंने पिता और बेटे का किरदार निभाया है।
'फतेह' साइबर
अपराध में फंसे लोगों की कहानी दर्शाती है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज
की भूमिका भी अहम है। फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने खलनायक की भूमिका निभाई है।------------