शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लंबे समय से अपनी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में थे। अब आखिरकार इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए आर्यन खान ने बतौर निर्देशक और लेखक एंट्री की है। यानी यह सिर्फ उनका डायरेक्शनल डेब्यू नहीं है, बल्कि उन्होंने इसकी कहानी भी खुद गढ़ी है।
बीते दिनों जब इसका फर्स्ट लुक जारी हुआ था, तब से ही फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ता जा रहा था। अब टीजर सामने आने के बाद इस सीरीज को लेकर उम्मीदें और भी ऊंची हो गई हैं। टीजर की शुरुआत दमदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ होती है और इसमें दिखाए गए सीन्स दर्शकों को तुरंत खींच लेते हैं। 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं लक्ष्य लालवानी, जो अपने जबरदस्त एक्शन और इंटेंस लुक से प्रभावित कर रहे हैं। पहली बार उनकी जोड़ी सहर बंबा के साथ बनी है और दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर ताज़गी का अहसास कराती है।
इसके अलावा इस सीरीज की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पहवा और मोना सिंह जैसे कलाकार इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि टीजर में कुछ सेकंड्स के लिए सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह की भी झलक देखने को मिलती है, जिससे दर्शकों का क्रेज कई गुना बढ़ गया है।
टीजर से साफ है कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक्शन, ड्रामा और ग्लैमर का तगड़ा पैकेज होगी। यह वेब सीरीज बॉलीवुड के अंधेरे पक्ष और ग्लिट्ज़ी दुनिया की असलियत को पर्दे पर उतारने का वादा करती है। आर्यन खान की स्टोरीटेलिंग और डायरेक्शन की झलक से ही यह साफ झलकता है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत की है।