ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने देश-विदेश में जबरदस्त कमाई कर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। फिल्म न केवल भारत में दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि ओवरसीज़ मार्केट में भी इसका जादू कायम है। इसने अब तक इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'सैयारा' को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अभी भी विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' से पीछे चल रही है, जो 2025 की सबसे बड़ी हिट बनी हुई है।
15 दिनों का शानदार बॉक्स ऑफिस सफर
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैनिलक के आंकड़ों के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 14वें दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 15वें दिन फिल्म की रफ्तार में हल्की गिरावट आई और इसने लगभग 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन अब 485.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह पहली बार है जब फिल्म की सिंगल-डे कमाई सिंगल डिजिट में दर्ज की गई है, लेकिन कुल कमाई के लिहाज से 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'सैयारा' (329 करोड़) को काफी पीछे छोड़ दिया है। अब इसके आगे सिर्फ 'छावा' (601.54 करोड़ रुपये) है। यानी, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'कांतारा चैप्टर 1' को अब सिर्फ 116.14 करोड़ रुपये की दूरी तय करनी है। अगर तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आता है, तो यह आंकड़ा छू पाना असंभव नहीं होगा। दिलचस्प बात यह है कि मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी बेल्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
फिल्म के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम माना जा रहा है। इसी से तय होगा कि 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर कितने लंबे समय तक टिक पाएगी। इस हफ्ते इसे प्रतिस्पर्धा का सामना 21 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली दो फिल्मों से होगा एक आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा', वही दूसरी फिल्म हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत', जब तक ये फिल्में सिनेमाघरों में नहीं आतीं, तब तक 'कांतारा चैप्टर 1' के पास कमाई का शानदार मौका है।