प्राइम वीडियो ने आज 29 अगस्त को अपनी नई फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ के प्रीमियर का ऐलान किया। यह फिल्म पद्मश्री सम्मानित कलाकार राज बेगम की जिंदगी और उनके असाधारण सफर पर आधारित है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रेजेंटेशन में बनी इस फिल्म में संगीत, जुनून और जज़्बे की अनोखी कहानी है। इसमें कश्मीर की पहली मशहूर प्लेबैक सिंगर के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को दिखाया गया है, जिन्होंने न केवल घाटी की महिलाओं को नई प्रेरणा दी बल्कि पूरी इंडस्ट्री को एक नई दिशा भी प्रदान की।
डायरेक्टर दानिश रेनज़ू के निर्देशन में बनी और उनके साथ निरंजन अयंगर व सुनयना काचरू द्वारा लिखी गई फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में दमदार कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी। इसमें सबा आज़ाद और सोनी राज़दान दो अलग-अलग समयों में नूर बेगम का किरदार निभाती दिखेंगी। इनके साथ ज़ैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे भी अहम भूमिकाओं में होंगे। घाटी की दिलकश पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म हिम्मत, पहचान और साहस की प्रेरणादायक दास्तान पेश करती है। 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का प्रीमियर 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
प्राइम वीडियो ने किया सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज प्रीमियर का ऐलान
