सलमान
खान की 'सिकंदर' फिल्म अगले कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। इसमें उनका
एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। ट्रेलर में 'सिकंदर' की झलक देखने को मिली
है। सलमान के एक-एक डायलॉग बोलने का अंदाज, फुल ऑन एक्शन और सलमान-रश्मिका
की केमिस्ट्री ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। इस बीच सलमान ने फिल्म
'सिकंदर' के प्रमाेशन के मौके पर पहली बार धमकी मिलने के मामले में मीडिया
से बातचीत की।
सलमान ख़ान फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान
मीडियापर्सन ने पूछा, 'आप धमकियों से डरते नहीं हैं।' इस पर सलमान ने कहा,
"भगवान-अल्लाह सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।
कभी कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती
है।"
सलमान ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में मीडिया से मुलाकात
की। इस बार भी उनके चारों ओर कड़ी सुरक्षा थी। पिछले कुछ महीनों से
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ा
दी गई है। यही कारण है कि 'सिकंदर' का प्रमोशन भी कम ही किया गया है।
सिकंदर 30 मार्च को हर जगह रिलीज हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना,
काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और दक्षिण अभिनेता सत्यराज भी हैं।