बॉलीवुड
के दबंग सुपरस्टार सलमान ख़ान अपनी शानदार फिल्मों और दमदार अभिनय के लिए
मशहूर हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है। यह
फिल्म ईद के खास मौके पर 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक
देगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ख़ान ने हाथ जोड़कर अपनी
भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने फिल्म और अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताते
हुए कहा कि इस फिल्म के जरिए उनके दिल की गहराइयों से जुड़ी भावनाएं भी
सामने आई हैं। सलमान की यह ईद रिलीज एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने
के लिए तैयार है।
सलमान ने हाथ जोड़कर क्या कहा
एक
साक्षात्कार में सलमान ख़ान फिल्मों से संबंधित होने वाली बहस के विषय हाथ
जोड़ते हुए कहा, "अरे नहीं… नहीं चाहिए हमको कोई विवाद… बहुत सारे विवाद से
गुजर चुके हैं हम और अब हमको नहीं लगता कि विवाद की वजह से कोई फिल्म हिट
होती है। हमने तो देखा ही है विवाद में फ्राइडे रिलीज नेक्स्ट ट्यूस्डे हुई
है। फिल्म रिलीज हो जाए लेकिन कोई विवाद नहीं चाहिए।"
सलमान खान ने
कहा, "हमने पहले भी बहुत सारे विवाद देखे हैं। अब हमारा परिवार किसी विवाद
में पड़े बिना शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता है। जब आप फिल्म देखेंगे तो
आपको एहसास होगा कि ट्रेलर फिल्म के सामने कुछ भी नहीं है। ऐसी कई चीजें
हैं जो ट्रेलर में नहीं डाली जा सकतीं। इस फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीजें
हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगी।" फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी।