बालों को दें नया ट्विस्ट, इन खूबसूरत एक्सेसरीज से बनाएं लुक परफेक्ट
दुल्हन के लिए बहुत खास दिन होता है शादी। इस दिन की तैयारी दुल्हन काफी
समय पहले से करनी शुरू कर देती है। अपने लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को
खरीदती हैं। मेकअप का सामान लेती हैं। साथ ही, ज्वेलरी और एक्सेसरीज का खास
ध्यान रखती हैं।
लेकिन जब बात हेयर एक्सेसरीज की आती है, तो हमेशा कंफ्यूज
हो जाती है कि किस तरह की एक्सेसरीज को बालों में लगाएं, जिससे आपके बाल
अच्छे नजर आए। इसके लिए आप आर्टिकल में बताई गई हेयर एक्सेसरीज को ट्राई कर
सकती हैं। इससे आपका ब्राइडल लुक अच्छा लआजकल बालों में बेहद खूबसूरत डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज को लगाया जाता है।
इससे लुक भी सुंदर लगता है। लेकिन जब बात इसे खरीदने की आती है, तो हम कई
बार सोचते हैं किस तरह की एक्सेसरीज को लगाएं। इसके लिए आप मोर पंख डिजाइन
वाली हेयर एक्सेसरीज को ले सकती हैं। खुले बाल और बन हेयर स्टाइल दोनों के
लिए ये एक्सेसरीज आती है।
आप अगर क्रिएटिव तरीके से लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप झुमकी डिजाइन वाली
को लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज लगाने के बाद अच्छी लगेगी। साथ
ही, आपका लुक भी सुंदर बनाएंगी। इसके लिए आपको फोटो में नजर आने वाली हेयर
एक्सेसरीज को खरीदना है।
फिर इसे बन में लगाना है। इससे आपका बन और भी
ज्यादा सुंदर लगेगा। इसे आप चाहें तो अपने लिए कस्टमाइज्ड कर सकती हैं, या
कहीं से ऐसा दिखने वाला खरीद सकती हैं।जिसे आप अपने बालों में लगाकर लुक को क्रिएटिव
बना सकती हैं। इसे आप चांदनी चौक या अपने आसपास के बाजार से जाकर खरीद सकती
हैं।गेगा।