BREAKING NEWS

logo

मप्र के रीवा में हाइवा से टकराई तेज रफ्तार बाइक, ईद पर घूमने निकले चार दोस्तों की मौत




रीवा, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार को ईद के मौके पर घूमने के लिए निकले चार दोस्तों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। चारों दोस्त ईद की नमाज अदा करने के बाद त्यौहार की खुशियां मनाने के लिए एक ही बाइक में सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए थे। शाम को लौटते वक्त उनकी तेज रफ्तार बाइक गुढ़ थाना क्षेत्र में एक हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोखरी टोला निवासी मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अफ़रीद मंसूरी, मोहम्मद शादाब और किशोर सत्यम साकेत सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के बाद एक ही बाइक में सवार होकर मोहनिया टनल घूमने गए थे। वापसी के दौरान चौरियार मोड़ पर उनकी टक्कर हाइवा से हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पल्सर बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन युवक मुस्लिम और एक हिंदू है। स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों युवकों को लेकर संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संजय गांधी अस्पताल के उप अधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस चार युवकों को यहां लेकर आई थी। अस्पताल लाने से पहले ही चारों की मौत हो चुकी थी। चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

मृतक मोहम्मद जुम्मन की मां शाहबानो ने बताया कि मेरा बेटा घर पर बैठा हुआ था। दोपहर में उसके कुछ दोस्त आए और उसे साथ ले गए। जुम्मन ने मुझसे कहा कि आज त्योहार है इसलिए घूमने के लिए जा रहा हूं। शाम तक घर वापस लौट आऊंगा। लेकिन बेटा तो वापस आया नहीं, उसके मौत की खबर आई। मृतक मोहम्मद शादाब के परिजन मोहम्मद राशिद ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। ट्रक काफी रफ्तार में था। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही खड़ा करके फरार हो गया। परिजन ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की है।

मोहम्मद जुम्मन के पिता मोहम्मद उमर ने बताया कि मेरा बेटा और उसके सभी दोस्त कैमरे के साथ फोटो शूट करवाने के लिए मोहनिया टनल गए थे। वह ईद की नमाज अदा करने के बाद ही फोटोशूट के लिए जाने की जिद कर रहा था। उसने खर्च के लिए 500 रुपये भी मांगे थे लेकिन मैंने वहां जाने से मना कर दिया था। बाद में चुपके से बिना मुझे बताए अपनी मां को कहकर चला गया। सभी दोस्तों ने मिलकर तय किया था कि फोटोशूट के लिए सबसे अच्छी जगह मोहनिया टनल है।

विदिशाः दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो युवक घायल

इधर, विदिशा जिले में शमशाबाद रोड पर ग्राम सतपाड़ा सराय और खेजड़ा के बीच सोमवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। ईद मनाकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मुरवास निवासी 22 वर्षीय आसिफ खान पुत्र अनीश खान के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवकों में 18 वर्षीय अनस खान पुत्र शाहिद खान और 17 वर्षीय अयास खान पुत्र पुत्र लिलाश खान शामिल हैं। अनस की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है, जबकि अयास का इलाज विदिशा जिला अस्पताल में जारी है।

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और ईद मनाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही बाइक, जिस पर अनुज नाम का युवक सवार था, से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। करारिया थाना पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।