भोपाल केंद्रीय गृह अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज
(मंगलवार को) मध्य प्रदेश के प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे यहां भाजपा
के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। गृह
मंत्री शाह के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा द्वारा आदिवासी अंचल
से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही
सम्पूर्ण मार्ग में साज सज्जा की गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के
पुख्ता इंतजाम किए हैं।
भाजपा के प्रदेश
मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह अमित शाह का शाम चार
बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। वे यहां पार्टी के विभिन्न
कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके उपरांत शाह शाम 5.30 बजे छिंदवाड़ा के
फव्वारा चौक से रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना
महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड
शो करेंगे। इसके बाद वे श्री राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे।
केन्द्रीय
गृह मंत्री शाह का छिंदवाड़ा में रोड शो कुल 720 मीटर लंबा होगा। रोड शो
में अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने को अपील
करेंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी
शर्मा, महाकौशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा के चुनावी दौरे पर, रोड शो में होंगे शामिल
