BREAKING NEWS

logo

विधानसभा अध्यक्ष ने सैनिक आश्रितों को किया सम्मानित, बोलीं- देशभक्ति की विचारधारा के साथ आगे बढ़ें युवा



देहरादून, उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग पर कोटद्वार स्थित प्रेक्षागृह में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन की ओर से कारगिल विजय दिवस पर आयो​जित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष समेत कर्नल ओमप्रकाश व कर्नल अजय कुंवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सैनिक आश्रितों संग सैनिक संगठनों के अध्यक्षों को सम्मानित किया। साथ ही युवाओं को देशभक्ति की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेना हमारे देश का गौरव है और आज कारगिल विजय दिवस के दिन हम उन सभी सैनिकों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर शहीद परिवार के परिजनों को नौकरी देने का विश्वास दिलाया है।