BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया नमन



भाेपाल, । मातृ-भूमि के गौरव व स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाली रानी लक्ष्मीबाई की आज बुधवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। आपने रणभूमि में अंग्रेजों के खिलाफ आर-पार का संघर्ष कर संपूर्ण देश को आजादी के लिए एकजुट किया और सन 1857 की क्रांति को नई दिशा दी। आपका वीरतापूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।