BREAKING NEWS

logo

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी की जयंती पर किया नमन


भोपाल,  । आज (मंगलवार) को भारत की पहली महिला विधायक, समाज सुधारक एवं पद्म विभूषण से सम्‍मानित डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया ।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि " देश की पहली महिला विधायक एवं समाजसेविका, पद्म विभूषण डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। बाल विवाह, देवदासी प्रथा से समाज को मुक्त कराते हुए आपने बालिकाओं को शिक्षित करने की राष्ट्रव्यापी अलख जगाकर देश की अतुलनीय सेवा की। देश की पहली महिला सर्जन के रूप में आपने बेटियों को सफलता का शिखर प्राप्त करने की प्रेरणा दी। प्रगति की नई दिशा दिखाने के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।"