नई
दिल्ली। लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में
केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के
नई दिल्ली स्थित ओखला कार्यालय सहित अन्य 25 ठिकानों पर छापा मारा है।
आधिकारिक
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अल फलाह
विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं
से जुड़े मामलों में सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रहा है। ईडी की ये कार्रवाई
दिल्ली सहित अन्य 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के
मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने को
लेकर ईडी की टीम ने दिल्ली और फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी
की है। ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) से जुड़े एक मामले के
तहत की गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी को संदेह है कि यूनिवर्सिटी और
उससे जुड़े मालिकों और प्रबंधन ने बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों को
अंजाम दिया है। इसी वजह से उनके ठिकानों पर दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों
की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ईडी ने
अल-फलाह यूनिवर्सिटी और इसके संचालकों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी
लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि
यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों की अवैध फंडिंग की गई, विदेशी दान
(एफसीआरए) नियमों का उल्लंघन हुआ और संपत्तियों के गलत इस्तेमाल से काले
धन को वैध रूप दिया गया।
ईडी ने दिल्ली-एनसीआर में अल - फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े 25 ठिकानों पर छापा मारा
