BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज कागपुर को देंगे बड़ी सौगात, 39.80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण



भोपाल। मप्र के विदिशा जिले की आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर आज शुक्रवार को विकास की नई दिशा देखने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां 39.80 करोड़ रुपये लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से ग्राम पंचायत कागपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर सुविधाएँ, उन्नत अवसंरचना और नए अवसर प्राप्त होंगे।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जारी आज के कार्यक्रम के अनुसार कागपुर आगमन के दौरान शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 34.05 करोड़ रुपये की लागत वाले 135 नवीन सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे। ये सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक उपयोग, बैठक, प्रशिक्षण और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगे। इसी के साथ कागपुर (कनारी) से विदिशा–अशोकनगर मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन होगा, जिससे परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी और ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।

कागपुर को एक और महत्वपूर्ण उपहार 5.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाट बाजार के लोकार्पण के रूप में मिलेगा। यह नया हाट बाजार स्थानीय व्यापार, कृषि उपज के विपणन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, “हमारा लक्ष्य हर ग्राम पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। कागपुर जैसे आदर्श ग्रामों में अवसंरचना का विस्तार ग्रामीण जीवन को और अधिक सुलभ और प्रगतिशील बनाएगा।”

विविध योजनाओं के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे। इससे कई परिवारों और स्व-रोजगार से जुड़े लोगों को प्रत्यक्ष सहायता मिलेगी। जिन योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे, उनमें प्रमुख हैं, सीसीएल ऋण वितरण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मध्यकालीन पांच वर्षीय योजना अंतर्गत ऋण, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना, मैत्री योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कस्टम हायरिंग योजना, कृषि अद्योसंरचना ऋण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना इन सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक संबल, सुरक्षा, स्वरोजगार और कृषि संबंधी संसाधनों तक आसान पहुंच प्रदान करना है।