नई
दिल्ली। कृतज्ञ राष्ट्र आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त
करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि
अर्पित की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स हैंडल पर
लिखा, ''पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें
विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं देश के लिए शहीद सभी
लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता
हूं।'' बापू की पुण्यतिथि पर भाजपा ने एक्स पर पोस्ट किया, ''विश्व में
सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की
पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।''