BREAKING NEWS

logo

राष्ट्रपति मुर्मु ने गोवा मुक्ति दिवस पर लोगों के बलिदान को किया याद, दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, । कृतज्ञ राष्ट्र आज गोवा मुक्ति दिवस पर उन लोगों का पुण्य स्मरण कर रहा है, जिन्होंने इस सपने को साकार करने में अपना बलिदान दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्र की तरफ से इन योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गोवा के लोगों के सुखद भविष्य की कामना भी की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया है,''

गोवा मुक्ति दिवस पर राष्ट्र उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से गोवा की मुक्ति के लिए निस्वार्थ बलिदान दिया। हम निडर स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे सशस्त्र बलों को उनके असाधारण साहस और अटूट समर्पण के लिए सलाम करते हैं।'' उन्होंने इस मौके पर गोवा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके समृद्ध भविष्य की कामना की है।