फतेहाबाद। रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल द्वारा
नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा में विधायक लक्ष्मण नापा की निजी जिंदगी
पर कटाक्ष के विराेध में मंगलवार को विधायक लक्ष्मण नापा के समर्थकों ने
भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ शहर भर में रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन
करते हुए कार्यकर्ता संजय गांधी चौक पहुंचे और सुनीता दुग्गल का पुतला
फूंका। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ओढ समाज के अध्यक्ष सुभाष, मार्केट
कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे श्याम कंबोज ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार सुनीता
विधायक से माफी मांगे, नहीं तो वह पूरे प्रदेश में ओढ व अन्य समाज के लोगों
को एकजुट कर कड़ा विरोध जताएंगे। दूसरी ओर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत
करते हुए विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि सुनीता दुग्गल द्वारा उनके निजी
जीवन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसको लेकर सुनीता दुग्गल अपने शब्दों को
वापिस लेते हुए, बीच चौक में खड़े होकर माफी मांग लें, नहीं तो वह दुग्गल
के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा दायर करेंगे। साथ ही पुलिस थाने में भी
सुनीता दुग्गल के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया जाएगा।
विधायक
नापा ने कहा कि वह अपने परिवार की पूरी सम्पति का श्वेत पत्र जारी करने को
तैयार हैं और सुनीता दुग्गल भी अपने परिवार की संपत्ति का श्वेत पत्र दें
ताकि आमजन को पता लग सके की सच्चाई क्या है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी
सुनीता दुग्गल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए रतिया विधायक
लक्ष्मण नापा पर तीखी टिप्पणी की थी। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने
कहा था कि ‘आप यह कभी नहीं सुनोगे कि आपका विधायक कहीं शराब पी रहा है,
कहीं जुआ खेल रहा है, कहीं सट्टा खेल रहा है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती
हूं कि मैं रतिया विधानसभा को हरियाणा में नंबर वन बनाने के लिए दिन रात
मेहनत करूंगी। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाई तो मेरा नाम सुनीता दुग्गल नहीं
है।’