देहरादून,। एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट से सेनानायक अर्पण यदुवंशी
ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजियस्को के आरोहण के
लिए जा रहे एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र नाथ को फ्लैग ऑफ कर रवाना
किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि
पर्वतारोहण एक साहसिक खेल है और उच्च हिमालय क्षेत्र में आपदा के दौरान
पर्वतारोहण की टीम रेस्क्यू कार्य में बहुत सहायक साबित होती हैं। उन्होंने
कहा कि एसडीआरएफ के प्रत्येक सदस्य के लिए पर्वतारोहण का विशेष महत्व है,
इसलिए समय-समय पर पर्वतारोहण अभियानों में प्रतिभाग करने के लिए कर्मियों
को प्रोत्साहित किया जाता है।
गौरतलब हो कि राजेन्द्र नाथ पूर्व में
भी अनेक कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं। विगत वर्षों में चंद्रभागा-13 (6264
मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) माउंट गंगोत्री
प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकंठ (6133 मीटर), माउंट बलज्यूरी (5922
मीटर), माउंट बंदरपूंछ (5500 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी
माउंट एलब्रुश (5642 मीटर), अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो
(5895 मीटर) व दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची
चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) व नॉर्थ अमेरिका अलास्का की सबसे ऊंची
चोटी माउंट देनाली (9190मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस
का नाम रोशन किया गया है।
इस दौरान वाहिनी जॉलीग्रांट में उप
सेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शांतनु पाराशर, सहायक सेनानायक
सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर, एसडीआरएफ राजीव रावत आदि मौजूद रहे।
माउंट कोजियस्को के आरोहण के लिए जा रहे राजेंद्र को सेनानायक ने किया फ्लैग ऑफ
