कानपुर, । भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है। इसी बीच सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले की तैयारियों को दर्शाता व पीएम मोदी की फोटो और तिरंगे की तस्वीर का अपमान करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होते ही दरोगा बृजेश कुमार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर युवक काे गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियाे की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नहीं करता।
बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 सैलानियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। भारत सरकार की ओर से घटना के पंद्रहवे दिन पाकिस्तान स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला कर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। जिसे लेकर देश में जश्न का माहौल है। इसी बीच गुरूवार काे सचेण्डी थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम आईडी Qureshi-saabsssss से वीडियो वायरल किया गया। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले युद्ध को लेकर पाकिस्तार की तैयारियों को दर्शाया गया है। यही नहीं वीडियो के अंत में भारतीय तिरंगे और पीएम मोदी को भी अपमानित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि थाने में तैनात दरोगा बृजेश कुमार की तहरीर पर इंस्टाग्राम यूजर कुरैशी शाबाश नाम की आईडी के खिलाफ आईटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भारत को अपमानित कर पाकिस्तान के हमले की तैयारी का वीडियो वायरल, आरोपित गिरफ्तार
