धार (मध्य प्रदेश), । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला पहुंचे, जहां वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए पीएम मित्र पार्क को प्रदेश ही नहीं, देश के वस्त्र उद्योग के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है। धार जिले में 2158 एकड़ में विकसित होने वाले इस पार्क में अत्याधुनिक औद्योगिक ढांचा तैयार किया जा रहा है। इसमें 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स शामिल होंगी। श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यह केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप लेगा। अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव इस पार्क के लिए मिल चुके हैं। अनुमान है कि इससे लगभग तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
पीएम मित्र पार्क प्रधानमंत्री मोदी के ‘5-एफ विजन’ फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन को एक नया रूप देगा। प्रदेश के कपास उत्पादकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और तैयार वस्त्र एवं परिधान सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंच सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘आदि सेवा पर्व’ का भी शुभारंभ करेंगे। यह पर्व जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है। इसके अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, स्वच्छता, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। साथ ही ‘ट्रायबल विलेज एक्शन प्लान’ और ‘विजन 2030’ पर विशेष जोर देकर गाँव-गाँव का दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम में पर्यावरण सुधार के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये चलाये जा रहे "एक बगिया माँ के नाम" अभियान में प्रधानमंत्री मोदी महिला स्व-सहायता समूह की एक महिला को पौधा भेंट करेंगे। प्रदेश में अब तक दस हजार से अधिक महिलाओं को माँ की बगिया तैयार करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ‘सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्च करेंगे । इसके माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी। इसी दौरान उनके द्वारा सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग के एक करोड़वें कार्ड का भी वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना’ के तहत देशभर की पात्र महिलाओं को एक क्लिक में राशि अंतरित की जानी है। अकेले मध्यप्रदेश की लगभग एक लाख महिलाएँ इस योजना से लाभान्वित होंगी ।
प्रधानमंत्री मोदी का धार दौरा प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर साबित हुआ। एक ओर यह वस्त्र उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, वहीं दूसरी ओर महिलाओं, बच्चों और जनजातीय समाज के लिए नई संभावनाओं और सशक्तिकरण की राह भी खोलता है।
प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के धार में करेंगे ऐतिहासिक कार्यक्रमों का शुभारंभ
