रांची,। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रविवार को 10 बंदी
रिहा हुए। झालसा के निर्देश पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में
जेल अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद
निष्पादन के लिए 10 बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया।
आठ वादों का निष्पादन करते हुए 10 बंदियों को दोष स्वीकार के उपरांत अदालत
का लाभ देते हुए कारागार से मुक्त किया गया।
माैके पर कमलेश बेहरा,
डालसा सचिव, मनोज कुमार इंदरवार, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, विजय
कुमार यादव, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, कविता खती और स्वीकृति विनया
एलएडीसी अधिवक्ता-सह-जेल भिजिटर अधिवक्ता, कारापाल, सहायक कारापाल और
काराकर्मी उपस्थित थे।