BREAKING NEWS

logo

बजरंग दल के नशा मुक्ति अभियान में युवाओं ने लिया स्वस्थ जीवन का संकल्प



पूर्वी सिंहभूम, । नशा मुक्त समाज के संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाने के उद्देश्य से बजरंग दल की ओर से रविवार को जुबली पार्क में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर हेल्थ’, कबड्डी प्रतियोगिता, योगा और दंड प्रहार जैसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर संयोजक चंदन दास ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के समक्ष नशा मुक्ति संकल्प शपथ के साथ हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इसके बाद ‘रन फॉर हेल्थ’ निकाली गई, जिसमें शामिल युवाओं ने दौड़ लगाकर नशा त्यागने का संदेश दिया। इस दौरान "हिंदू युवा नशा छोड़ो, देश की दशा-दिशा मोड़ो" जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।

चंदन दास ने बताया कि बजरंग दल झारखंड के तत्वावधान में 9 से 16 नवंबर तक पूरे प्रदेश में संस्कार सप्ताह मना रहा है। इसी क्रम के तहत नशा मुक्ति अभियान और खेलकूद आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए साप्ताहिक मिलन केंद्र, संस्कार केंद्र, सत्संग और उपासना जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। दास ने नशे के दुष्प्रभावों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

संकल्प कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति देखने को मिली। इस दौरान विभाग मंत्री अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपी राव, जिला मंत्री चंद्रिका भगत, बलोपासना प्रमुख प्रतीक रॉय, विद्यार्थी प्रमुख आर्यन तिवारी और जिला सेवा प्रमुख जितेंद्र प्रमाणिक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। व्यापक भागीदारी के साथ यह अभियान शहर में नशा मुक्ति के लिए एक सशक्त संदेश छोड़ गया।