रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने सरकार पर
प्रश्न उठाते हुए कहा कि यदि हेमंत सरकार को क्षेत्र के युवाओं की चिंता है
तो वो बगैर देर किए सीजीएल का केस सीबीआई को सौंप दें। उन्होंने शनिवार को
एक बयान में कहा कि अब राज्य सरकार की एसआईटी भी कह रही है कि सीजीएल में
घोर अनियमितता और मनमानी बरती गई है। सुनियोजित तरीके से राज्य के युवाओं
के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इससे ज्यादा
गड़बड़झाला क्या हो सकता है कि अभ्यर्थी ही परीक्षा प्रश्न पत्र का सेटर
हो।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि राज्य के हजारों युवाओं द्वारा
बार-बार सचेत करने के बाद भी यह सरकार सोती रही। युवाओं के भविष्य को लेकर
कुछ न सोचा बल्कि अपने बेनकाब होते लोगों को बचाने में लगी रही। उन्होंने
कहा कि सरकार को अविलंब यह केस सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए।