BREAKING NEWS

logo

जेआईआईटी एकेडमी में दक्षता जांच परीक्षा आयोजित



तोरपा रोड स्थित खूंटी टोली में संचालित जेआईआईटी एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में रविवार को छह माह और बारह माह के कोर्स पूरे कर चुके विद्यार्थियों के लिए दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 75 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेंटर संचालक बिरेन्द्र नाग ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता को परखने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

निदेशिका बुलबुल आईच ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों की पहचान करना है जिन्हें अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ऐसे विद्यार्थियों को पुनः निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि डिप्लोमा कोर्स के बाद संस्थान अत्यंत न्यूनतम शुल्क पर एडवांस डिप्लोमा, डीटीपी, प्रोग्रामिंग, कार्यालय सहयोगी प्रशिक्षण, इंटरनेट, हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग, फोटोशॉप, टैली सहित कई कोर्स उपलब्ध कराता है। आगे का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को फीस में विशेष छूट देने की भी घोषणा की गई।

संस्थान की ओर से अनाथ, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को हमेशा की तरह निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर शिक्षिका मोनी रानी, रोजलिन, अभिनव कुमार, पूर्वी रानी और गणेश स्वांसी उपस्थित थे।