रांची,। झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता जाहिर की।
उन्होंने कहा अभिभाषण में सरकार की सोच और संकल्पों को प्रदर्शित किया गया
है। सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है। सरकार ने यह कहने का प्रयास किया है
कि हम गरीबों के लिए हैं। सरकार ने समझा है कि नर की सेवा ही नारायण की
सेवा है। सबको साथ लेकर चलने का संकल्प है। सरकार सबका साथ सबका विकास करना
चाहती है।
प्रदीप यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे
घटकर 24 पर चले गए। हमारे संकल्पों पर जनता ने मुहर लगायी है। जुमलों पर
जनता ने विश्वास नहीं दिखाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दंगा-फसाद
कराने का प्रयास किया गया। घुसपैठ को देखने की जिम्मेदारी केन्द्रीय गृह
मंत्री की है। ये घुसपैठ के नाम पर दंगा कराना चाहते हैं। प्रदीप यादव ने
जाति जणगणना की वकालत की।