लोहरदगा,। जिले के कुड़ू प्रखंड में 18 हाथियों का झुंड दस दिनों
के बाद दोबारा लौट आया है। बरवाटोली जंगल से निकला हाथियों का झुंड कुड़ू
से सटे चंदवा प्रखंड के बरवाटोली जंगल में डेरा जमाएं हुए है।
वन
प्रमंडल लोहरदगा ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से हाथियों को भगाने के लिए
12 सदस्यों की टीम को बुलाया है। बांकुड़ा से पहुंचे विशेषज्ञों ने दस दिन
पहले हाथियों को राहें पहाड़ से खदेड़ने का काम शुरू किया तथा दूसरे दिन
अहले सुबह हाथियों के झुंड को को चंदवा तथा बालुमाथ प्रखंड की सीमा पर
स्थित दुल्मी जंगल में पहुंच दिया था। हाथियों के झुंड के दोबारा आने से
कुड़ू प्रखंड के तीन पंचायतों चंदलासो, जिंगी तथा उडुमुड़ू गांव के
ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है।