कोडरमा,। मतदान खत्म होने के बाद बुधवार को पूरी सुरक्षा
व्यवस्था के साथ इवीएम व वीवीपैट मशीन को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में
बनाए गए वज्रगृह में जमा किया गया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज की
निगरानी में पोलिंग पार्टियों से इवीएम व वीवीपैट मशीन प्रतिनियुक्त
कर्मियों द्वारा ली गयी। इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करने का सिलसिला बुधवार
देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज के अलावा प्रेक्षक
माल सिंह भयडिया, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया
सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे। रात लगभग
2.30 बजे उमीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वज्र गृह को सील
किया गया। कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
हैं, जिनका परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होगा।