BREAKING NEWS

logo

मालगाड़ी रोककर चावल चोरी करते चार आरोपित गिरफ्तार


पश्चिमी सिंहभूम, ।पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में मनोहरपुर आरपीएफ ने मालगाड़ी से चावल चोरी करते चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के महादेवशाल और गोईलकेरा स्टेशन के बीच की है, जहां आरोपितों ने मालगाड़ी का प्रेशर ड्रॉप खोलकर ट्रेन रोक दी और अनाज की बोरी उतारनी शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर आरपीएफ प्रभारी आर.के. पांडे और एसआई जे.एन. मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब चार लोग बोरी में चावल भरकर टाटा मैजिक गाड़ियों में लाद रहे थे। आरपीएफ ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से दो टाटा मैजिक सवारी वाहन तथा एक मालवाहक वाहन जब्त किया।

आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपित चक्रधरपुर के रहने वाले हैं और सभी पेशे से टाटा मैजिक चालक हैं। छापामारी के दौरान कई अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। टीम ने घटनास्थल से तीन गाड़ियों में लदे चावल के साथ-साथ जमीन पर रखी बोरी सहित कुल 101 बोरा चावल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी बीसीएन बोकारो से गुजर रही थी, जिसे आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेशर ड्रॉप खोलकर रोका था। आरपीएफ का मानना है कि यह चोरी का संगठित गिरोह हो सकता है, जो लंबे समय से इस रूट पर सक्रिय है।

फरार आरोपितों की तलाश जारी है और आरपीएफ ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस चोरी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं तथा चोरी किया गया अनाज कहां बेचा जाना था।