रांची,। शहर के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत मारासिली पहाड़ पर
रहने वाले लाल गिरी बाबा की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना रविवार सुबह
की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
मिली
जानकारी के अनुसार पलामू जिले के रहने वाले लाल गिरी बाबा नामकुम स्थित
मारासिली पहाड़ी पर 15 वर्षों से अधिक समय से रहते थे। उनके प्रयास से
पहाड़ी पर शिव मंदिर और हनुमान मंदिर का भव्य निर्माण भी कराया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली कि बाबा को किसी जहरीले कोबरा
ने काट लिया है। ग्रामीण पहाड़ की ओर भागे तो देखा कि बाबा खुद पहाड़ी से
नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उतरते समय वह बेहोश हो गए। उन्हें
काटने वाला कोबरा भी वहीं मौजूद था। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़कर कैद
कर लिया। बेहोशी की हालत में बाबा को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन
रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया
कि सांप के काटने से लाल गिरी बाबा की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।