BREAKING NEWS

logo

गिरिडीह में तीन गोदामों में लगी आग, करोड़ों की क्षति



गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में स्थित प्लाईवुड के दो और बिजली सामान के एक सहित कुल तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना मंगलवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है। आग लगने की वजह से लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान है।

बताया गया है कि घटना में गोदाम में रखे प्लाईवुड सहित कई सामान के अलावा दो मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना को लेकर बाबाधाम प्लाईवुड के संचालक रवि कुमार साहू ने कहा कि बोलो हवाई अड्डा के बगल में झूमराज इंटरप्राइजेज, बाबाधाम प्लाईवुड और एक बिजली के सामान का गोदाम है। बाबाधाम के संचालक वे खुद हैं। झूमराज इंटरप्राइजेज उनके ससुर भुनेश्वर प्रसाद साहू का है एवं बिजली के सामान का गोदाम अमित कुमार का है। तीनों गोदाम एक-दूसरे से सटे है।

रवि ने कहा कि उसके दो कर्मी गोदाम में ही रहते हैं। रात को 11:30 अचानक कर्मियों ने फोन किया कि गोदाम में आग लग गई है। यह सुनते ही वह आनन-फानन में गोदाम पहुंचे। इसके बाद पंचबा थाना एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि रात 12:00 बजे से लेकर लगभग सुबह के आठ बजे तक आग बुझाने का काम चलता रहा। कई बार वाहन में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग नहीं बुझी। आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल वाहनों का सहायता ली गई तब जाकर आग बुझी। रवि ने कहा कि शुरुआती जानकारी में आग लगने की पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट है।