रांची, । सड़क की जर्जर हालत पर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने मंगलवार
को रातू रोड गैलक्सी मॉल के समीप सड़क पर धान रोपनी कर विरोध जताया।
राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में धान
रोपनी कार्यक्रम किया गया।
मौके पर यादव ने कहा कि शास्त्री चौक से
मधुकम, साई बिहार कॉलोनी, विद्यानगर, यमुनानगर, चूना भट्टा, हरमू रोड, जाने
वाले रास्ते पर काफी दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे हैं। हर दिन घटना-दुर्घटना
हो रही है। नगर निगम और रांची के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, सभी गहरी नींद
में सोए हुए हैं। सड़कों की स्थिति और रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को देखते
हुए राष्ट्रीय युवा शक्ति ने सड़क पर धान रोपनी कर विरोध जताया। उन्होंने
कहा कि सावन में महिलाओं को मंदिर जाने के लिए इसी नाले के पानी से होकर
गुजरना है लेकिन रांची के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम को इससे कोई मतलब
नहीं है। यदि जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो मजबूरन
बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध में करेंगेl
कार्यक्रम में
मुख्य रूप से मंटू वर्मा, अनिल वर्मा, बबलू टोप्पो, सोनू मेहरा, रिंकू
कुमार, मंटू कुमार, बिरजू कुमार, बालेसर साहू, उमेश साहू, रंजन माथुर,
आर्यन मेहता, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, रवि सिंह, मिक्की कुमार, विशाल
साहू और अजीत गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।
राष्ट्रीय युवा शक्ति ने रांची में सड़क पर धान रोपनी कर जताया विरोध
