BREAKING NEWS

logo

मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं खेलकूद: सुदीप गुड़िया




खूंटी। रनिया प्रखंड के आरसी प्राथमिक मध्य विधायल सोदे में बुधवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन स्कूल प्रबधन की ओर से किया गया।

महोत्सव में तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से अंगवसत और गुलदस्ता देकर विधायक का स्वागत किया गया। मौके पर विधायक ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति और विद्यालय प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया। मौके पर विधायक ने बच्चों से कहा कि आप मन लगकर पढ़ाई करें और अनुशासन में रहकर सभी काम करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। विधायक ने कहा कि मानव जीवन के लिए जिस प्रकार भोजन-पानी जरूरी है, उसी प्रकार खेलकूद भी हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। अब तो युवा खेल में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानचार्य सिप्रियन डांग ,फादर गब्रियल बारला, माधुरी समद, टेरेसा कुजूर, मरिया टोपनो, देवनाथ मधैया ,जिब्राइल मियां, राहुल केशरी ,अरमान टोपनो, सुहैल खान, अमित बडिंग़ आदि मौजूद थे।