पलामू।पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची स्थित औरंगा
नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव करते चार ट्रैक्टर जब्त किये गये है। सदर
एसडीओ सुलोचना मीणा ने गुप्त सूचना पर मेदिनीनगर से स्पेशल फोर्स ले जाकर
सभी ट्रैक्टरों
को पकड़ा। सतबरवा थाना में सारे ट्रैक्टरों को लगाया गया है। इस संबंध में खनन विभाग को कार्रवाई के लिए जानकारी दी गयी है।
जब्त
टैक्टरों में दो ट्रैक्टर डालटनगंज विधायक के सतबरवा प्रखंड प्रतिनिधि
राणा प्रताप कुशवाहा का है, जबकि एक ट्रैक्टर कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक
चन्द्रवंशी एवं एक वीरेन्द्र कुशवाहा का बताया गया है। कार्रवाई के क्रम
में विधायक प्रतिनिधि के जरिये एसडीओ की बात विधायक से कराने का प्रयास
करने पर अनुमंडल पदाधिकारी काफी नाराज हुई।
सदर एसडीओ ने मंगलवार
को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोची स्थित औरंगा नदी से हर दिन बड़े
पैमाने पर बालू का उठाव करके तस्करी की जाती है। इसी सूचना पर मेदिनीनगर
से स्पेशल टीम ले जाकर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे अचानक छापेमारी की गयी।
एसडीओ जब पोची पहुंची तो उन्हें औरंगा नदी से चार ट्रैक्टर बालू लेकर आते
दिखे। एसडीओ ने सभी ट्रैक्टरों को पकड़ा और थाने में लगा दिया।
एसडीओ
की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही विधायक
प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता की काली कमाई का भी खुलासा हुआ है।