BREAKING NEWS

logo

दो बाइकों के बीच टक्कर में आर्मी जवान की मौत


पलामू, । पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव के चंद्रधन ठाकुर के पुत्र और आर्मी जवान राजेंद्र कुमार ठाकुर (34) की रविवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को एमएमसीएच में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र कुमार ठाकुर बाइक से रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गुरहा मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों के जरिये उन्हें इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां लाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एमएमसीच में जरूरी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।

राजेंद्र कुमार ठाकुर लेह लद्दाख के इलाके में पदस्थापित थे और 11 मार्च से छुट्टी पर थे। रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनकी मौत की खबर आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।